छत्तीसगढ़ में 15 मई तक हो सकती है बे-मौसम बारिश,

यपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बे-मौसम बारिश (Rain) से आने वाली 15 मई तक राहत की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 11 से 15 मई तक रूक-रूक के बारिश होने की संभावना है. बारिश के साथ ही तेज आंधी, गरज और आकाशीय बिजली (Lightning) भी गिरने की आशंका है. इतना ही नहीं ओला ​वृष्टि भी हो सकती है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की हिदायद दी है. बारिश के समय अनावश्यक घर से न निकलने की बात कही गई है. अगले पांच दिन लोगों को मौसम के लिहाज से ज्यादा सतर्क रहने कहा गया है.

मौसम वैज्ञानिक एचपी चन्द्रा के मुताबिक राज्य के सरगुजा, रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के सभी जिलों में 11 से 15 मई तक बारिश की संभावना है. हालांकि इसका समय अलग अलग हो सकता है. प्रदेश के ये चार संभाग इससे ज्यादा प्रभावित रहेगा. बस्तर संभाग के दक्षिण बस्तर वाले इलाके में आंशिक रूप से इसका असर रह सकता है. मौसम विज्ञान केन्द्र रायपुर के ​मुताबिक एक द्रोणिका मध्य मध्य प्रदेश से दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक तक बनी हुई है. छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से काफी मात्रा में नमी युक्त हवाएं आ रही हैं. इसके प्रभाव के कारण ही 11 से 15 मई तक छत्तीसगढ़ में बे—मौसम बारिश की संभावना बनी हुई है. इस दौरान प्रदेश में अधिकतम तापमान 35 डिग्री से भी कम रहने का अनुमान है.

आकाशीय बिजली से ऐसे रहें सतर्क

मौसम वैज्ञानिक एचपी चन्द्रा के मुताबिक 11 से 15 मई के बीच में कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है. ऐसे में लोगों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए. खासकर बारिश के समय पेड़ के नीचे न जाएं. घर से बाहर भी अनावश्यक न रहें. इतना ही नहीं ज्यादा गरज चमक व आकाशीय बिजली गिरने की आशंका के समय उकरू व्यायाम की स्थिति में शरीर को कर लें. इससे आकाशीय बिजली का असर कम पड़ता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *