गर्मी से फिलहाल कोई राहत नहीं, गरज चमक के साथ आज बारिश का अलर्ट

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में फिलहाल लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम नजर आ रही है. मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक शुक्रवार को राजधानी रायपुर (Raipur) का तापमान (Temperature) 40 डिग्री के पास रहा. तो वहीं अंबिकापुर में 37.1,  बिलासपुर 41.6, पेंड्र रोड 38.6 और जगदलपुर में 37.2 तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. तेज हवा और बिजली गिरने की भी संभावना जताई जा रही है. आने वाले दो दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है. अब 17 और 18 मई को एक चक्रवात आने का आसार भी बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक च्रकवात (Cyclone) की वजह से राज्य के मौसम में परिवर्तन होगा. विभाग की मानें तो अण्डमान (Andaman and Nicobar Islands) में एक निम्नदाब का सेट बन चुका है. ये चक्रवात में बदल सकता है. इसका असर छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भी पड़ सकता है.

हो सकती है बारिश

पिछले 6 दिनों से प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक जिस हिसाब से सिस्टम डेवलप हुआ है उससे साफ लगता है कि बारिश एक दो दिनों तक और होगी. मालूम हो कि सूबे में 11 मई से दक्षिण छत्तीसगढ़ सहित कई इलाकों में बारिश हो रही है. अब 16 मई को भी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त किया है.

मौसम विभाग का अनुमान

मौसम वैज्ञानिक एचपी चद्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास 0.9 किमी की ऊंचाई तक स्थित है. 16 मई को छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने और गरज चमक के छींटे पड़ने की संभावना है. एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ तेज हवा चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. अधिकतम तापमानों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की आशंका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *