पूर्व सीएम अजीत जोगी अभी भी कोमा में…….

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Ajit Jogi) अभी भी कोमा में ही हैं. शुक्रवार शाम करीब 6.30 बजे अजीत जोगी के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल ने ताजा हेल्थ बुलेटिन जारी किया. नए हेल्थ बुलेटिम में अस्पताल ने अजीत जोगी की हालत अभी भी नाजुक ही बताई है. जोगी की स्थिति पहले जैसे ही हैं. डॉक्टरों की टीम लगातार उन्हें मॉनिटर कर रही है.

श्री नारायणा अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. सुनील खेमका के हवाले से जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया कि 74 वर्षीय अजीत जोगी की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है. जोगी अभी भी कोम में ही हैं. वेंटिलेटर के जरिए उन्हें सांस दी जा रही है.  ब्लड प्रेशर, हृदय और यूरिन आउटपुट फिलहाल नियंत्रण में है. गौरतलब है कि 9 मई को कार्डियक अरेस्ट के बाद अजीत जोगी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

ब्रेन को किया जा रहा एक्टिव 

श्री नारायणा अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. सुनील खेमका के हवाले से कहा गया था कि इंफ्रारेड रेडिएशन सहित अन्य तकनीकों से अजीत जोगी के मष्तिष्क को एक्टिव करने की कोशिश शुरू की गई है. डॉक्टर्स  मेडिकल प्रोटोकॉल के मुताबिक अब ब्रेक को एक्टिव करने की कोशिशों में लए हुए हैं.

सांग थेरेपी का भी इस्तेमाल

बता दें कि बीते मंगलवार को डॉ. सुनील खेमका ने बताया था कि अजीत जोगी के ब्रेन को एक्टिव करने के लिए अस्पताल में सांग थेरेपी (Song Therapy) या आडियो थेरेपी दी जा रही है. इसके तहत उन्हें उनका पसंदीदा संगीत सुनाया जा रहा है. इस ऑडियो थैरेपी के बाद उनकी तबीयत में आंशिक सुधार देखा जा रहा था. इसके साथ ही उनके दिमाग में कुछ हलचल देखने को मिली थी. इतना ही नहीं जोगी के आंखों की पुतलियों के फैलाव में भी कुछ कमी आई है. वहीं 13 मई की रात अजीत जोगी के बाएं हाथ के अंगूठे में थोड़ी हलचल हुई थी. इस दौरान उनके बेटे अमित जोगी भी उनके साथ मौजूद थे. डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *