जगदलपुर : जिला पुलिस इन दिनों लावारिस हालत में जप्त गाड़ियों की सूची बनाने में लगी हुई है, और जल्द ही इन वाहनों को नीलाम भी किया जा सकता है। आपको बता दें कि जिले के एसपी द्वारा सभी थानों से लावारिस हालत में जप्त वाहनों की सूची मंगाई गई है और वाहन स्वामी की पता तलाशी भी की जा रही है। जो वाहन स्वामी अपने वाहनों की शिनाख्त पहचान कर रहे हैं, उन्हें नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही कर वाहन को सुपुर्द भी किया जा रहा है। नीलामी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि जिले के सभी थानों और चौकियों से लावारिस हालत में जप्त वाहनों की सूची बना ली गई है और 1 महीने के अंदर वाहन मालिको को नोटिस भेजकर वाहनों को सुपुर्द किया जाएगा और जिन वाहनों के वाहन मालिकों की पता तलाशी नहीं हो पाई है उन वाहनों को कार्यपालिक दंडाधिकारी SDM के माध्यम से अधिसूचना जारी कर जल्द ही नीलामी की कार्यवाही भी की जाएगी।
रिपोर्ट विजय पचौरी