बस्तर : माओवादियों ने दक्षिण बस्तर सब जोनल कमेटी ने एक पर्चा में बताया कि 2018 और 2019 के बीच उनके 96 साथी मारे गए हैं नक्सलियों ने इसमें पुलिस के अभियान का जिक्र करते बताया कि उन्हें इस अभियान से क्षति पहुंची है इसके साथ ही अपनी विचारधारा के प्रचार वाली बात का जिक्र किया है सुरक्षा बल अपने आप रोशन को तेज किए हुए हैं इसी कारण से माओवादियों के लिए घातक साबित हुआ है हम बता दें नक्सली 28 जुलाई से 3 अगस्त तक मारे गए साथियों की याद में शहीद सप्ताह मनाते हैं और उनकी याद में स्मारक भी बनाते हैं 1 साल के अंदर बस्तर पुलिस को अच्छी सफलताएं मिली हैं।
रिपोर्ट : विजय पचौरी