रायपुर. इस बार रायपुर (Raipur) में टोटल लॉकडाउन (Total Lockdown) का असर राजधानी में देखने को नहीं मिल रहा है क्योंकि इस बार पहले की तरह शहर में सन्नाटा नहीं है. भले ही राजधानी में दुकानें नहीं खोली गई हों लेकिन लोगों की आवाजाही सड़कों पर दिखाई दे रही है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए छत्तीसगढ़ में शनिवार और रविवार 2 दिनों तक टोटल लॉकडाउन रखने का फैसला लिया गया है. जिसमें पिछले सप्ताह की तरह इस हफ्ते भी राजधानी में टोटल लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान केवल सब्जी दूध और मेडिकल जैसी आवश्यक सुविधाएं हैं लोगों को मिलेंगी. लेकिन राजधानी के मुख्य चौक-चौराहों में लोगों की आवाजाही पहले जैसी ही है.
आमतौर पर इससे पहले लगाए गए के दौरान हालात कर्फ्यू वाले होते थे. सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा दिखाई देता था. लोगों की आवाजाही ना के बराबर ही होती थी और जो लोग घर से बाहर निकल भी रहे थे उन पर भी पुलिस की सख्ती देखी जाती थी. लेकिन इस बार ऐसी कोई स्थिति नहीं है. आम दिनों की तरह ही लोगों की आवाजाही जारी है.
ऐसी है पुलिस व्यवस्था!
शहर के हृदय स्थल जय स्तंभ चौक में भी इसी तरह लोग दिखाई दिए और बाकी चौक चौराहों में भी पहले की तरह एक्टिव दिखाई नहीं दी. 17 मई को लॉकडाउन का तीसरा चरण पूरा होने जा रहा है. यह माना जा रहा है कि चौथे चरण में आम जनता और व्यापारियों को पाबंदियों में रियायत मिलेगी. हालांकि रायपुर में पहले ही कई चीजों पर छूट मिल चुकी है जिसमें जिला प्रशासन के निर्देशानुसार अलग-अलग दिनों में समय के आधार पर दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है जिसमें दुकानों को खोलने की टाइमिंग भी बढ़ाकर शाम 5:00 बजे तक कर दी गई है. लेकिन शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन रखा गया है, जिसका बहुत ज्यादा असर यहां देखने को नहीं मिल रहा.