Chhattisgarh State0 हटाए गए मुंगेली एसपी जायसवाल, भोजराम पटेल होंगे नये एसपी By adminPosted onSeptember 14, 2024Time to Read:-words रायपुर मुंगेली एसपी गिरिजा शंकर जायसवाल को हटा दिया गया है। अब उनकी जगह भोजराम पटेल मुंगेली के नये एसपी होंगे। जायसवाल को पुलिस मुख्यालय बुलाया गया है। वहीं भोजराम पटेल को बीजापुर बटालियन से मुंगेली एसपी बनाकर भेजा गया है।