बलौदाबाजार : जिले के बस स्टैण्ड गिधौरी में आज बेजा कब्जा हटाया गया. बस स्टैण्ड में छोटे बड़े व्यापारियों ने अवैध बेजा कब्जा किया था. जिस पर प्रशासन का बुलडोजर चला. कार्यवाही में कसडोल एसडीएम एवं राजस्व विभाग के टीम के साथ साथ पुलिस की टीम भी मौके पर उपस्थित थी.
अनुविभागीय अधिकारी कसडोल एवं पुलिस बल गिधौरी के सहयोग आज बस स्टैण्ड के जमीन पर अवैध दुकान बना कर व्यापार कर रहे लगभग 80 दुकानों को हटाया गया. बेजा कब्जा हटाने के लिए प्रशासन के अधिकारियो ने कई बार व्यापारियों को नोटिस दे चुके थे. लेकिन व्यापारियों ने अपना बेजा कब्जा नही हटाया जिसके बाद आज जेसीबी के माध्यम से प्रशासन ने बेजा कब्जा हटाया.
रिपोर्ट : योगेश केशरवानी