बलौदाबाजार : बिलाईगढ़ बी ओ ऑफिस से लगे कस्तूरबा गाँधी बालिका छात्रावास के समीप शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला टिकरीपारा बिलाईगढ़ में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है।
जहाँ कक्षाओं में वितरित पुस्तकों, व गणवेश वितरण की रिकॉर्ड के साथ और कई अन्य रिकॉर्ड की जानकारी को जलाकर नष्ट किया जा रहा था,,
उन रिकॉर्डों के साथ और कई अन्य रिकॉर्ड जलाए जाने की आशंका जताई जा रही।
वही बच्चों को बांटे जाने वाले गणवेश भी पाई गई,, जिनमे भारी तादाद गणवेश में दीमक लगा व सुरक्षित पाया गया, जलाए जाते समय एक अंग्रेजी माध्यम के शिक्षक व शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मौजूद थे, विभागीय अधिकारी व एस.डी.एम. बिलाईगढ़ को जानकारी दिया गया।
वही बिलाईगढ़ ब्लाक मे इस तरह की घटनाऐ पहले भी हो चुकी है