रायपुर. 7 राज्यों की सीमा से घिरे छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य में रविवार से पहले तक कोरोना संक्रमण (Coronavirus) का मामला नियंत्रित माना जा रहा था. ऐसा लग रहा था कि राज्य के भीतर लिए गए कड़े फैसले ने कोरोना की चेन को राज्य में प्रवेश ही नहीं करने दिया. शनिवार की देर रात और रविवार दोपहर करीब 12 बजे तक सब कुछ अंडर कंट्रोल और सामान्य चल रहा था. मगर अचानक रविवार की दोपहर से रात के 10 बजे तक महज 10 घंटे में 25 नए मरीज मिलने से जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक खलबली मच गई. हर तरफ हर-जिम्मेदार इस बात की समीक्षा में जुट गया कि आखिरकार चूक कहां हुई.
अब समीक्षा के बाद जल्द रिपोर्ट भी तैयार कर ली जाएगी. जैसे-तैसे रविवार का दिन बीता सोमवार के दिन प्रदेश में 3 नए मामलों की पुष्टि हुई मानो ऐसा लगा कि अब शायद स्थिति और ज्यादा ना बिगड़े. मगर एक बार फिर मंगलवार को राजनांदगांव में 4 कोरबा में 1 और देर रात मुंगेली में 1 नए मरीज के मिलने से chhattisarh में कोरोना (COVID-19) शतक वीर हो गया. न केवल शतक वीर बल्कि ताजा आंकड़े 101 पर आ पहुंचा. वहीं छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है जबकि 101 में से 59 कोरोना को मात देने में सफल हुए हैं.
ऐसे समझे आंकड़ों का गणित
अन्य कई राज्यों की तुलना में जांच के मामले में छत्तीसगढ़ का रिकॉर्ड बेहतर होते जा रहा है. प्रदेश में अब तक 39010 संदिग्धों की जांच की गई है जिनमें से 36586 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई तो वहीं korona possitive की कुल संख्या 101 हो गई है और 2324 संदिग्धों की जांच जारी. बात अगर एक्टिव मरीजों की करें तो मौजूदा स्थिति में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 42 है जिनमें बालोद जिले में 11, जांजगीर जिले में 11, बलौदाबाजार जिले में 06, राजनांदगांव जिले में 04, कवर्धा जिले में 02, रायगढ़ जिले में 02, गरियाबंद जिले के राजिम में 01, कोरिया जिले में 01, सरगुजा जिले में 01, सूरजपुर जिले में 01, कोरबा जिले में 01 और मुंगेली जिले में 01 एक्टिव केस हैं. हालांकि कुल 101 मामलों में 59 मरीज कोरोना को मात देने में सफल हुए हैं.
100 से 1000 ना हो जाए इस बात की चिंता करनी है
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि सभी जिलों में व्यवस्था बहाल है. जांच केंद्र से लेकर क्वारंटाइन सेंटर और कोविड अस्पतालों में भी सारी व्यवस्थाएं की गई हैं. जांच का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है. जिन जिलों में संक्रमण के मामले आ रहे हैं वहां जांच में तेजी और अत्यधिक सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. हम संभव कोशिश कर रहे हैं कि कोरोना के संक्रमण को जल्द से जल्द रोक लिया जाए. फिर भी हमें इस बात की चिंता है की आंकड़ा 100 से बढ़कर 1000 ना हो जाए.