रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Ajit Jogi) पिछले 10 दिनों से अस्पताल में हैं. 74 साल के अजीत जोगी को कार्डियक अरेस्ट के बाद अस्पताल में एडमिट किया गया था. 9 मई से वो कोमा में ही हैं. जोगी को वेंटिलेटर के जरिए सांस दी जा रही है. रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल के मुताबिक अजीत जोगी की हालत अभी भी नाजुक है. मुश्किल की इस घड़ी में अजीत जोगी का परिवार उनके साथ खड़ा है.
अस्पताल से अजीत जोगी का एक फोटो सामने आया है. अजीत जोगी की पत्नी उनके साथ हैं. वे अजीत जोगी की सलामती की दुआ कर रही हैं. मालूम हो कि अजीत जोगी के इलाज के लिए कई डॉक्टरों से सलाह ली जा रही है. टेलिकॉन्फ्रेसिंग के जरिए पत्नी रेणु जोगी और बेटे अमित जोगी लगातार उनके ट्रीटमेंट को लेकर सलाह ले रहे हैं.
अस्पताल ने दी ये जानकारी
मंगलवार शाम करीब 6 बजे अजीत जोगी के स्वास्थ्य को लेकर ताजा helth update जारी किया गया. श्री नारायणा अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. सुनील खेमका के हवाले से जारी ताजा हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि अजीत जोगी हिमो डायनामिकली स्थिर हैं. उनके स्वास्थ्य पर डॉक्टरों की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. अस्पताल की ओर से कहा गया था कि सोमवार को अजीत जोगी का ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) और हार्ट रेट (Heart Rate) में काफी उतार चढ़ाव चल रहा था. डॉक्टरों की टीम ने लगातार मॉनिटरिंग कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया.