नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिये जनता को सम्बोधित करने वाले हैं। इस दौरान लॉकडाउन 4 के खत्म होने और अनलॉक 1.0 के आगाज पर पीएम बात कर सकते है।उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी आज कोरोना संकट पर कोई बड़ा एलान भी कर सकते हैं।
कोरोना संकट में तीसरी बार ‘मन की बात’ को करेंगे सम्बोधित
कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को मन की बात कार्यक्रम के जरिये आज तीसरी बार सम्बोधित करेंगे। सुबह 11 बजे से पीएम मोदी सम्बोधन सुना जा सकेगा।
मन की बात’ के जरिये अनलॉक 1.0 के मॉडल पर चर्चा
इस बारे में पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी भी दी। बता दें कि आज लॉकडाउन के चौथे चरण का आखिरी दिन है और कल से लॉकडाउन 5.0 या अनलॉक 1.0 शुरू हो रहा है। ऐसे में पीएम मोदी ‘मन की बात’ के जरिये अनलॉक 1.0 के मॉडल पर चर्चा कर सकते हैं। ये भी संभव है कि पीएम मोदी आज कोई बड़ी घोषणा करें।
कोरोना से बचाव, अनलॉक और कोरोना योद्धाओं पर फोकस
गौरतलब है कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल खत्म हो गया है, ऐसे में पीएम एक साल केन्द्र सरकार द्वारा लिए गए बड़े फैसलों पर भी जानकारी दे सकते हैं। हालाँकि माना जा रहा है कि पीएम का फोकस कोरोना से बचाव के उपायों, अनलॉक मॉडल और कोरोना योद्धाओं पर ही होगा।
मन की बात में पीएम इन मुद्दों पर कर सकते हैं चर्चा:
-क्या है अनलॉक मॉडल
-लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद क्या करें
-कोरोना से बचने के लिए एहतियात
-गैर जरूरी मूवमेंट ना करने की अपील
-छूट मिलने के बाद भी कैसे करें लॉकडाउन का सही पालन
-आत्मनिर्भर भारत अभियान से जुड़ने की अपील
-आरोग्य सेतू एप के इस्तेमाल पर अपील