उत्तर बस्तर कांकेर 10 जून 2020
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा की तिथि 11 जून को संशोधित करते हुए नवीन परीक्षा की तिथि 26 जून निर्धारित की गई है। चयन परीक्षा प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त विवेक दलेला ने बताया कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए परीक्षा में शामिल होने हेतु 1080 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसके परीक्षण पश्चात् 1032 विद्यार्थी पात्र तथा 48 विद्यार्थी अपात्र पाए गये हैं। पात्र एवं अपात्र विद्यार्थियों की सूची का अवलोकन कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कांकेर तथा संबंधित क्षेत्र के खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में किया जा सकता है। चयन परीक्षा में शामिल होने वाले पात्र छात्र-छात्राओं को पूर्व प्रवेश पत्र जारी किया गया था, जिसे निरस्त करते हुए नवीन प्रवेश पत्र जारी किया गया है। नवीन प्रवेश पत्र संबंधित क्षेत्र के विकासखण्ड कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर, पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर, शासकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चारामा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भानुप्रतापपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सम्बलपुर, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंतागढ़ और एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अंतागढ़ (लामकन्हार) को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। चयन परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही उन्हें प्रवेश पत्र में दिए गए प्राथमिकता क्रम के प्रारूप को भरकर लाना अनिवार्य होगा।