पोषण अभियान को जन आन्दोलन बनाने कार्यशाला सम्पन्न

रायपुर : माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 8 मार्च 2018 को पोषण अभियान प्रारंभ किया गया था। इस अभियान के तहत कुपोषण में 2 प्रतिशत कमी लाना जिसमें बौनापन, दुबलापन एवं कम वजन शामिल है। इसके आलावा एनिमिया में 3 प्रतिशत कमी लाना जिसमें बच्चा एवं महिलाएं दोनो शामिल है। इस अभियान की सफलता के लिए प्रधानमंत्री ने जन आन्दोलन को सबसे महत्वपूर्ण घटक रखा है। जब तक जन-जन की भागीदारी नहीं होगी तब तक हम सफल नहीं होंगे। इसी संबंध में संचालनालय द्वारा राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें जिला अधिकारियों एवं स्वस्थ भारत प्रेरक को प्रशिक्षण दिया गया। सभी जिला में यह प्रशिक्षण आयोजन कर जन भागीदारी से मैदानी स्तर पर अपने लक्ष्य तक तीन साल में पहुंचकर भारत को कुपोषण मुक्त कर सके।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग द्वारा रायपुर जिले में आज पोषण अभियान अंतर्गत जन आन्दोलन कार्ययोजना, सामाजिक एवं व्यवहार परिवर्तन से संबंधित कार्यशाला सम्पन्न हुआ। महिला एवं बाल विकास विभाग के स्वस्थ भारत प्रेरक सुश्री नेहा अग्रवाल एवं परियोजना अधिकारी श्री अमित सिंह द्वारा पोषण अभियान को जन आन्दोलन बनाने हेतु कार्ययोजना बनाने, विभिन्न थीम अधारित गतिविधियों के चुनाव हेतु प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यशाला में युनीसेफ एवं वर्ल्ड विजन के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। इनके द्वारा भी जन आन्दोलन एवं आगामी विश्व स्तनपान सप्ताह पर चर्चा हुई। इस कार्यशाला में परियोजना अधिकारी सहित समस्त पर्वेक्षक भी कार्यशाला में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *