रायपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एस. भारतीदासन ने अधिकारियों के स्थानान्तरण और प्रभार परिवर्तन आदि के कारण जिले में नए सिरे से रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी है।
जिसके तहत धरसींवा विधानसभा क्षेत्र-47 के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डॉ. प्रणव सिंह को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अति. तहसीलदार श्री कृष्ण कुमार जायसवाल व अति. तहसीलदार श्री हरिओम द्विवेदी को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र-48 के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डॉ. प्रणव सिंह को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार श्री अमित बेक व नायब तहसीलदार श्री बाबूलाल कुर्रें को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, रायपुर नगर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र-49 के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री संदीप अग्रवाल को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार नजूल श्री दीपक भारद्वाज व जोन आयुक्त श्री प्रवीण गहलोत को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, रायपुर नगर उत्तर क्षेत्र-50 के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती पूनम शर्मा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार श्री अमित बेक व जोन आयुक्त सुश्री कृष्णा खटिक को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, रायपुर नगर दक्षिण क्षेत्र-51 के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री टी.आर. माहेश्वरी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार श्री राकेश देवांगन व जोन आयुक्त श्री विनय मिश्रा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, आरंग विधानसभा क्षेत्र-52 के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री विनायक शर्मा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार श्री नरेन्द्र कुमार बंजारा व नायब तहसीलदार कु. ज्योति सिंह को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और अभनपुर विधानसभा क्षेत्र-53 के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सूरज कुमार साहू को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार श्री शशिकांत कुर्रे व नायब तहसीलदार श्री पवन कुमार ठाकुर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है।
इसी तरह बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र-45 के लिए तहसीलदार तिल्दा श्री राकेश कुमार ध्रुव को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।