दुर्ग, छत्तीसगड़। दुर्ग में करीब नौ दिन पहले बाल सुधार गृह से भागे चार बच्चों को चाइल्ड लाइन ने पकड़कर CWC को सौंप दिया है। वहीं बच्चों ने बेहद चौकाने वाला खुलासा किया है। बच्चों का आरोप है कि महिला बाल कल्याण अधिकारी उन्हें अश्लील वीडियो दिखाकर उनके साथ अश्लील हरकतें करती थीं।
उनकी बात न मानने पर वहां से भाग जाने को मजबूर करती थीं। वहीं बच्चों के आरोप से जिला प्रशासन और महिला एवं बाल विकास विभाग में हड़कंप मच गया है। इस मामले में महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी का कहना है कि उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं है, मामले की जांच के बाद ही वे कुछ बता जाएंगे। वहीं कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है।