बिलासपुर. बिलासपुर जिला पुलिस (Bilaspur District Police) को हनी ट्रैप (Honey Trap) के मामले में बड़ी सफलता मिली है. इस मामले में मास्टरमाइंड सहित आधा दर्जन आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी मिली है कि इस गिरोह ने आधा दर्जन लोग को शिकार बनाया है. अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर गिरोह ने लोगों से लाखों रुपए वसूल लिये थे. बिलासपुर सरकंडा पुलिस को यह सफलता मिली है. पुलिस ने मास्टरमाइंड मुकेश कुर्मी उर्फ मुकुल शर्मा सहित आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी के अनुसार, इस मामले में शिकायत मिलने पर जांच शुरू की गई. जिसके बाद इस काम लिप्त गिरोह की जानकारी मिली.
चैट के बहाने बनाते थे अश्लील वीडियो
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि यह मामला चौंकाने वाले इस लिहाज से भी था, क्योंकि इसमें एक पुलिस का आरक्षक के शामिल होने की भी खबर थी. पुलिस ने इस मामले में दो युवती और चार युवक समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि पहले यह लोगों के साथ फर्जी फेसबुक आईडी और व्हाट्सएप से चैट करते थे और बाद में दोस्ती करने के बहाने उनका अश्लील वीडियो फोटो बना लिया करते थे. इसके बाद फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उनसे लाखों रुपए ऐंठ लिया जाता था.
ताजा शिकार से मांगे थे दो लाख रुपए
पुलिस ने एक मामले का जिक्र करते हुए बताया कि इनके एक ताजा शिकार से 2 लाख रुपये मांगे गए थे. जिसमें से 36000 वह दे चुका था. पीड़ित ने इसी बीच इसकी शिकायत एसपी प्रशांत अग्रवाल से कर दी और पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आखिरकार पुलिस ने इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.