अनोखी परंपरा: मिजोरम की इन दुकानों पर नहीं रहता कोई दुकानदार

आपने हमेशा दुकानों पर उनके मालिकों को देखा होगा जो सामान लेने पर आपसे पैसे लेते हैं लेकिन भारत के उत्तर पूर्वी राज्य मिजोरम के सेलिंग में आपको बिना दुकानदारों वाली कई दुकानें मिल जाएंगी। यह दुकानें ज्यादातर राजमार्गों पर स्थित हैं। यहां आपके लिए न केवल खरीदने के लिए सामान उपलब्ध हैं बल्कि आप यहां से  जीवन का एक महत्वपूर्ण सबक भी सीख सकते हैं।

राज्य की राजधानी आइजोल से कुछ घंटों की दूरी पर एक शहर है सेलिंग। यहां का स्थानीय समुदाय एक अनोखी और बेहतरीन परंपरा का पालन करता है। इसे ‘नगहा लो डावर संस्कृति’ कहते हैं। इस परंपरा के तहत बिना दुकानदारों की मौजूदगी के दुकानें खोली जाती हैं। कई बार सोशल मीडिया पर इस परंपरा की वीडियो और तस्वीरें देखने को मिल जाती है।

हालिया तस्वीर को गैर सरकारी संस्था (एनजीओ) ‘माइ हाउस इंडिया’ ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि यहां दुकानदार दुकाने खोलते हैं और उसमें पैसों के लिए एक डिब्बा रख देते हैं। एनजीओ ने लिखा, ‘ये दुकानें विश्वास के सिद्धांत पर चलती हैं। जिससे कि लोग जो चाहें वे ले सकें और पैसों को डिब्बे में डाल दें।’ इसके साथ ही उसने ऐसी ही दुकान की एक तस्वीर ट्वीट की है।

एनजीओ के ट्वीट पर लोगों ने कई प्रशंसात्मक टिप्पणियां की हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘भारतीय होने पर हमें बहुत ज्यादा गर्व है।’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘बहुत बढ़िया।’ तीसरे यूजर ने लिखा- इन लोगों को ‘बहुत सारा प्यार।’ चौथे यूजर ने लिखा- ‘यह सब विश्वास की बात है।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *