सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सदमे में एक और फैन ने किया सुसाइड

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की खबर ने सभी को शॉक्ड कर दिया था। बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से उनके फैन्स काफी दुखी हैं। सुशांत की मौत के बाद कुछ फैन्स को इतना झटका लगा है कि वह इसे बर्दाश्त नहीं कर पाए हैं। हाल में खबर आई थी सुशांत की एक फैन ने पटना में सुशांत की मौत की खबर सुनकर फांसी लगा ली थी। अब पता चला है कि 17 जून को एक 15 साल की किशोरी ने अंडमान के पोर्ट ब्लेयर में अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। हालांकि मृतका ने कोई सूइसाइड नोट नहीं छोड़ा है लेकिन पुलिस को उसकी कुछ डायरी बरामद हुई हैं जिसमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की काफी चर्चा की है।

मृतका के परिवारीजनों ने पुलिस को बताया है कि वह पिछले कुछ समय से डिप्रेशन से जूझ रही थी। पुलिस अब मामले को सुशांत की आत्महत्या से जोड़ रही है और मृतका की डायरियों के आधार पर मौत के कारणों का पता लगा रही है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के बरेली में भी एक स्कूल बॉय को मृत पाया गया था। उसके परिवार ने बताया था कि मरने से पहले लड़के ने अपने भाई को कहा था कि जब सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या जैसा कदम उठा सकते हैं तो वह भी ऐसा कर सकता है।

बता दें कि पटना में फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाली 17 साल की किशोरी सुशांत की मौत की खबर सुनकर सदमे में थी। वह किशोरी भी 10वीं क्लास के अपने खराब रिजल्ट के कारण डिप्रेशन में थी। सूत्रों के मुताबिक, मृतका के परिवार ने उसे सुशांत की मौत से जुड़ी खबरें देखने से रोकने की कोशिश भी की थी लेकिन बाद में उसने सुशांत की तरह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

गौरतलब है कि बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को जांच में पता चला है कि सुशांत पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में थे और दवाइयां ले रहे थे। हालांकि फैन्स का मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री में हुए भेदभाव के कारण सुशांत दुखी थे और इसलिए उन्होंने आत्महत्या की। मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *