किसानों ने सरकार को कहा धन्यवाद
रायपुर, 25 जून 2020
किसानो को सुविधा उपलब्ध कराने के उदेश्य से जिला खनिज न्यास निधि संस्थान अंतर्गत किसानो ंको निःशुल्क मिनी राईस मिल राईस मिल प्रदान किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत ने आज जशपुर जिले के विकासखण्ड बगीचा के चार किसानों को मिनी राईस मिल वितरित किया। निःशुल्क मिनी राईस मिल पाकर किसानों ने सरकार को धन्यवाद दिया है।
प्रभारी मंत्री श्री भगत के द्वारा ग्राम फूलझर के किसान श्री सोहनराम, ग्राम चम्पा के कृषक श्री नंधिया, ग्राम रौनी के कृषक श्री रामसुदर एवं ग्राम खखरा के कृषक श्रीमती सुमति पैंकरा को मिनी राईस मिल का वितरण किया गया। कृषक श्रीमती सुमति ने बताया कि मिनी राईस मिल प्राप्त हो जाने से उन्हें अपने गांव से दूर धान कुटवाने नहीं जाना पड़ेगा। अब उनका समय और धान कुटाई का पैसा दोनो की बचत होगी। सभी किसानों ने राईस मिल, मिल जाने पर प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर जशपुर विधायक श्री विनय भगत, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षकएवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।