रायपुर, छत्तीसगढ़। डीजीपी डीएम अवस्थी ने 128 थानेदारों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी थानेदारों से चर्चा की है। सीएम बघेल के निर्देश पर डीजीपी ने सभी थानेदारों से बात कर प्रदेश के थानों को आदर्श थाना बनाने की अभिनव पहल को लेकर की बात की है।
वीडियो कॉलिंग के जरिए हुई चर्चा में आदर्श थाना के तय मापदंडों पर खरा उतरने वाले थानों को पुरस्कृत करने की भी योजना है।
सीएम बघेल के निर्देश पर अब 1 जुलाई से आदर्श थाना और आदर्श थाना प्रभारी योजना की शुरुआत हो जाएगी। बोड़ला थाने को केंद्र सरकार से आदर्श थाने का पुरस्कार मिला है।