अब धमतरी में भी एक दिन में 2500 तक कोरोना सैंपल की हो सकेगी जांच

धमतरी। देश सहित प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ रही है। प्रदेश में भी मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही रिपोर्ट समय पर नहीं आने से परेशानी बढ़ गई है। वहीं अब धमतरी स्वास्थ्य विभाग को इस परेशानी से निजात मिलने वाली है। जिला अस्पातल में टू-नॉट टेस्टिंग मशीन के जरिए कोरोना की जांच की जाएगी। जिसके लिए जिला अस्पताल लैब स्थापित करने के लिए भवन को तैयार किया जा रहा है।

एक दिन में 2000 से 2500 तक सैंपल की होगी जांच

दरअसल कोरोना मरीजों की सैंपल टेस्टिंग में आ रही दिक्कतों से निजात दिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग धमतरी को एक टू-नॉट टेस्टिंग मशीन दे रहा है। इससे एक दिन में ही करीब 2000 से 2500 तक सैंपल की जांच की जा सकेगी। यह मशीन इसी हफ्ते जिला अस्पताल को मिलेगी। इसमें जांच अगले हफ्ते शुरू हो जाएगी।
लैब टेक्नीशियन को दिया गया प्रशिक्षण
खास बात यह कि इस टू-नॉट मशीन से संक्रमित मरीज का सैंपल लेकर रिपोर्ट तुरंत दी जाएगी। इस मशीन को चलाने के लिए कोलकाता और भारत सरकार की टीम ने जिले के 4 लैब टेक्नीशियन को प्रशिक्षण दिया है। साथ ही मशीन आने के बाद टीम आकर जांच करके बताएगी।
गौरतलब है कि अभी कोरोना संदिग्धों के सैंपलों की जांच एम्स, रायपुर और जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में की जा रही है। यहां रियल टाइम पीसीआर मशीन की मदद से टेस्ट किया जाता है। इस मशीन से सैंपल टेस्ट में 6 घंटे लगते है। एक दिन में इसमें 250 से 300 सैंपल की जांच होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *