प्रतिबंधित पॉलीथिन की जांच करने अधिकारियों ने दी दुकानों में दबिश

जान्जगीर-चाम्पा : जांजगीर में प्रतिबंधित पॉलीथिन की जांच करने अधिकारियों ने दी दुकानों में दबिश, पालिका और राजस्व अमले ने दूकानों में की जांच, पॉलीथिन जब्त कर दुकानदारों पर किया जुर्माना।

पॉलीथिन से होने वाले नुकसान को देखते हुए इसके उपयोग को प्रतिबंधित किया गया है, लेकिन समय के साथ अब फिर से मार्केट में पॉलीथिन नजर आने लगे हैं, इसी बात को ध्यान में रखते हुए जांजगीर में आज अधिकारियों ने दुकानों में जांच की, राजस्व और नगर पालिका के अमले ने होटलों और किराना दुकानों में औचक निरीक्षण कर पॉलीथिन की जांच की, इस दौरान कई दुकानों में प्रतिबंधित पॉलीथिन भी मिली, मात्रा कम होने के कारण अधिकारियों ने कोई बड़ी कार्रवाई तो नहीं की, लेकिन पॉलीथिन जब्त करते हुए दुकानदारों पर जुर्माना किया गया, साथ ही आगे से पॉलीथिन नहीं रखने की समझाइश देते हुए अगली बार पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

सुरेन्द्र श्रीवास, सहायक अभियंता नगर पालिका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *