एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद सोशल मीडिया पर उनकी आत्महत्या के कारणों के साथ कई अन्य मुद्दों पर बहस जारी है। सुशांत की मौत के करीब दो हफ्ते बाद लोग उनका जिक्र कर रहे हैं और उन्हें याद कर रहे हैं। इतना ही नहीं, उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी लोग उनकी पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उन्हें फॉलो कर रहे हैं। बता दें कि 14 जून को सुशांत की आत्महत्या के बाद इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स बढ़ गए हैं।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन से पहले उनके इंस्टाग्राम पर लगभग 9 मिलियन (90 लाख) फॉलोअर्स थे। वहीं, दो सप्ताह इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या अब तक बढ़कर 13.9 मिलियन (1 करोड़ 39 लाख) से ज्यादा हो गई है। ऐसे में सुशांत के अकाउंट पर 50 लाख की बढ़ोतरी हो गई है। भले ही सुशांत अब इस अकाउंट पर कोई पोस्ट नहीं करेंगे, लेकिन फिर भी उनके फैंस उन्हें फॉलो कर रहे हैं।
वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उनके फॉलोअर्स में 7 मिलियन या 2 मिलियन की बढ़ोतरी हुई है। अभी सुशांत सिंह के 13.9 मिलियन यानी 1 करोड़ 39 लाख फॉलोअर्स हैं। सुशांत के फॉलोअर्स की यह संख्या हर दिन लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी आखिरी पोस्ट अपनी मां को लेकर की थी और अपनी मां को याद किया था। इस पोस्ट को 40 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट कर उन्हें याद कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम ने सुशांत के फैंस की भावनाओं को देखते हुए उनके एकाउंट को Memorialized कर दिया है। सुशांत के बायो में उनके नाम के आगे Remembering जोड़ दिया है। सुशांत बॉलीवुड के पहले ऐसे एक्टर बन गये हैं, जिसका एकाउंट अमर करके इंस्टाग्राम ने श्रद्धांजलि दी हो। इंस्टाग्राम जिस एकाउंट को Memorialized करता है, उसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकता। एक तरह से वो ऑनलाइन स्मारक की तरह हो जाता है। जहां फैंस अपने चहेते सितारे की तस्वीरों और वीडियोज़ को देख सकते हैं।