कमाल का है ये मास्क: ब्लूटूथ के जरिये फोन से होगा कनेक्ट, ऐसे करेगा काम

नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने सबके रहन-सहन को बदल दिया है। लोगों ने इस बदलाव के साथ जीना भी सीख लिया है। संक्रमण को फैलने से रोकने और उससे बचने के लिए कई तरह के उपाय कर लिए गए हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी तेजी से काम हो रहा है। नई-नई चीजों पर तेजी से काम चल रहा है। कोरोना से बचने के उपायों में सबसे प्रमुख उपाय मास्क का इस्तेमाल करना है।

ये भी हैं उपाय

कोरोना वायरस से बचने के लिए कुछ बहुत सारे उपाय और भी हैं जैसे कि स्मार्ट बैंड का इस्तेमाल मोबाइल पर आने वाले नोटिफिकेशन, स्टेप काउंट और हर्ट रेट के लिए ही होता था लेकिन संक्रमण फैलने के बाद बाजार में ऐसे स्मार्टबैंड आ गए हैं जो शरीर का तापमान भी बता रहे हैं और बल्ड प्रेशर की भी जानकारी दे रहे हैं।

जापानी स्टार्टअप ने बनाया स्मार्ट मास्क

कोरोना से बचने के लिए एक जापानी स्टार्टअप ने कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट मास्क बनाया है जो कि इंटरनेट से कनेक्ट रहता है। यह मास्क फोन पर आए मैसेज पढ़कर आपको सुना भी सकता है। इसके अलावा यह मास्क जापानी भाषा का आठ अन्य भाषाओं में अनुवाद करने में भी सक्षम है।

स्मार्ट मास्क ब्लूटूथ से इन्टरनेट से कनेक्ट रहेगा

कंपनी ने इस खास मास्क का नाम c-mask रखा है जो कि स्मार्टफोन के ब्लूटूथ से कनेक्ट रहेगा और एक मोबाइल एप के जरिए ऑपरेट होगा। यह मास्क वॉयस कमांड देने पर फोन कॉल भी कर सकता है। इसे डोनट रोबोटिक्स (Donut Robotics) नाम के स्टार्टअप ने तैयार किया है।

रोबोटिक्स वाली टेक्नोलॉजी का हुआ है इस्तेमाल

इस मास्क की लॉन्चिंग को लेकर डोनट रोबोटिक्स के सीईओ तैसुक ओनो (Taisuke Ono) ने कहा, ‘हमने रोबोट को तैयार करने के लिए कई सालों तक कड़ी मेहनत की है और अब हम उसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल संक्रमण से लड़ने वाले प्रोडक्ट में कर रहे हैं।

सितंबर तक बाजार में आ जायेगा सी-मास्क

सी-मास्क की 5,000 यूनिट्स सितंबर तक बाजार में पहुंचाई जाएंगी। कंपनी के सीईओ इस मास्क की सप्लाई चीन, अमेरिका और यूरोप में भी करना चाहते हैं। एक मास्क की कीमत 40 डॉलर यानी करीब 3,000 रुपये है। मास्क को ऑपरेट करने के लिए एक मोबाइल एप भी पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *