बिलासपुर : जिले के ग्राम जयरामनगर में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार आने के बाद किसानों का कर्ज माफ प्रमाण पत्र देकर कृषक ऋण माफी तिहार मनाया गया । जयरामनगर सेवा सहकारी समिति में इस कर्ज माफी को त्य्वहार के रूप में मनाया गया, इस मे आस पास गांव के सभी किसान उपस्थित थे जहा उन्हें ऋण माफी का प्रमाण पत्र देकर किसानों का संम्मान किया गया और कृषि कार्य के लिए जानकारी दिया गया साथ ही जयरामनगर सहकारी समिति के द्वारा जीरो साटेज के लिए समिति को मस्तूरी विधायक के द्वारा सम्मानित किया गया।
राजेन्द्र मशीह ग्रामीण
डॉ.कृष्ण मूर्ति बंधी भाजपा विधायक मस्तूरी