बिलासपुर : रतनपुर ग्रामीण अंचल भरवीडीह में 45 वर्षीय अधेड़ की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई, वही विद्युत विभाग और रतनपुर पुलिस ने जांच शुरू किया।
इस संबंध में रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सोनू सूर्यवंशी पिता मलेछ सूर्यवंशी उम्र 45 वर्ष भरवीडीह का निवासी है।आज सुबह वह 11 बजे करीब ट्रांसफार्मर से 2 ग्रिप निकाल कर खेत ले आया । वही एक ग्रिप को निकालना वह भूल गया । उसने अपने खेत से 500 मीटर दूर एक खंभे से अवैध कनेक्शन लिया था । जिसकी तार जगह-जगह से कटा हुआ था । जिसे वह बनाने के लिए मुड़ही पेड़ के ऊपर चढ़कर बिजली की तार में टेप मार रहा था । इसी दौरान उसके दाहिना हाथ में करंट आ गया।जिसके चलते वह पेड़ पर गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसने बचाओ बचाओ कह कर चिल्लाया तब पास ही के खेत में ग्रामीण महिलाएं धान की थरहा लगा रहे थे। आवाज सुनकर वे उस ओर दौड़ गए। जब पेड़ के पास में पहुंचे तभी ऊपर पेड़ से सोनू सूर्यवंशी जमीन पर गिरा । यह देख कर वे पेड़ के पास से भागने लगे । जिसकी जानकारी लगते ही सैकड़ों की संख्या में देखने के लिए ग्रामीणो की भीड़ पहुच गई । जिसकी जानकारी विद्युत विभाग रतनपुर के जे ई कुमारी अनुभा लकड़ा को उन्होंने दिया । तब वे घटनास्थल पर पहुंचकर खंभे से अवैध कनेक्शन लाइन को कटवाई । वहीं इस मामले की जांच में जुट गई । जिसके पश्चात रतनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई । जहां पर उसने परिजनों से पूछताछ के बाद पंचनामा बयान लेने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए रतनपुर मरचुरी भेज दिया । जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर के डॉक्टर के द्वारा पोस्टमार्टम पश्चात अंतिम दाह संस्कार के लिए रतनपुर पुलिस ने मृतक के परिजनों को उसका शव सौंप दिया है । वहीं इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुटी है ।
थाना प्रभारी श्याम सिदार, रतनपुर