पीएम मोदी ने डॉक्टरों को किया सलाम, कहा- आपका ऋण कभी नहीं चुका सकते

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को Doctor’s Day 2020 के मौके पर डॉक्टरों को सलाम किया. एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने लिखा- ‘भारत हमारे डॉक्टरों को सलाम करता है जो COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे हैं.’

प्रधानमंत्री ने एक वीडियो ट्वीट में कहा- ‘मां हमें जन्म देती है तो कई बार डॉक्टर हमें पुनर्जन्म देता है. संकट की इस घड़ी में अस्पतालों में सफेद कपड़ों में दिख रहे डॉक्टर-नर्स, ईश्वर का ही रूप हैं. खुद को खतरे में डालकर ये हमें बचा रहे हैं. इनके साथ बुरा बर्ताव होता दिखे तो आप वहां जाकर लोगों को समझाएं. डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ जिंदगी बचाते हैं और हम उनका ऋण कभी नहीं उतार सकते. ये हम सबका दायित्व है जो देश की सेवा करते हैं, जो देश के लिए खुद को खपाते हैं, उनका सार्वजनिक सम्मान हर पल होते रहना चाहिए’

गृह मंत्री अमित शाह ने भी Doctors Day के मौके पर अपनी शुभकामनाएं दीं. एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘डॉक्टर्स डे पर मैं हमारे बहादुर डॉक्टरों को सलाम करता हूं जो COVID-19 के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व कर रहे हैं. इस चुनौतीपूर्ण समय में राष्ट्र को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए उनकी पूरी प्रतिबद्धता वास्तव में असाधारण है. राष्ट्र उनकी भक्ति और बलिदान को सलाम करता है.’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डॉक्टर्स डे के मौके पर लिखा, ‘राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर मैं उन सभी डॉक्टरों के प्रति अपना आभार व्यक्त करता हूं जो दृढ़ संकल्प और समर्पण के साथ लोगों की सेवा करते हुए एक असाधारण काम कर रहे हैं. COVID-19 दिनों के दौरान राष्ट्र उनके साहस और सेवा के लिए सभी डॉक्टरों को सलाम करता है.

बता दें महान चिकित्सक व स्वतंत्रता सेनानी डॉ.बिधान चंद्र रॉय के सम्मान में भारत National Doctor’s Day की शुरुआत 1991 में तत्कालिन सरकार द्वारा की गई थी. तब से हर साल 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है. भारत के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री को सम्मान और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *