कलेक्टर ने दस तहसीलदारों का एक साथ ट्रांसफर किया

भोपाल
कलेक्टर ने  दस तहसीलदारों का एक साथ ट्रांसफर कर दिया। प्रशासनिक व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए इन ट्रांसफर को कारण बताया जा रहा है। हालांकि लंबे समय से राजस्व महाअभियान में भोपाल अपेक्षित परिणाम प्राप्त नहीं कर पा रहा है। पिछली बैठक में कलेक्टर ने तहसीलदार व पटवारियों को प्रकरणों के निपटान में तेजी के निर्देश दिए थे। काम में तेजी आए इसके लिए लंबे समय से एक ही जगह जमे तहसीलदारों को बदला गया।

इनके हुए ट्रांसफर

    कुनाल रावत कोलार से टीटी नगर में
    सुनील वर्मा बैरागढ़ वृत्त से शहर वृत्त
    चंद्रकुमार ताम्रकर टीटी नगर से कोलार
    एनएस परमार हुजूर से कोलार
    अशोक सिंह गोविंदपुरा से बैरागढ़
    प्रेमप्रकाश गोस्वामी कोलार से बैरसिया
    रामजी तिवारी गोविंदपुरा से कोलार
    संतोष दुबे शहरवृत्त से हुजूर
    राजेश गौतम बैरागढ़ से गोविंदपुरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *