बिहार-मुजफ्फरपुर हाईवे पर टैंकर की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार दो भाइयों की मौत, विरोध में बवाल के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पटना।

हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर औद्योगिक थाना क्षेत्र के चौरसिया चौक पर टैंकर की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया। घटना वैशाली के औद्योगिक थाना क्षेत्र के चौरसिया चौकी की है।

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और हंगामा करने लगे। लोग टैंकर चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग करने लगे। इधर, सड़क जाम करने के कारण कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सैकड़ों यात्री जहां तहां फंसे गए। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश शुरू कर रही है लेकिन लोग मानने के लिए तैयार नहीं हुए। इधर, उग्र भीड़ को देखते हुए कई थानों की पुलिस को तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने फिर से समझाने की कोशिश की तो लोगों ने पथराव कर दिया। इसमें कुछ पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ तितर-बितर कर दिया। मरने वालों की पहचान वैशाली जिला के जन्दाहा थाना क्षेत्र के सहला गांव निवासी शंकर पासवान एवं बैजू पासवान के रूप में हुई। दोनों भाई हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के ब्रिटानिया कंपनी में  काम करता था। दोनों काम पर जा रहा था, इसी दौरान हादसा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *