भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल की, ICC ने साल का बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर चुना

नई दिल्ली
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2024 का बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर चुना है. भारतीय टीम को अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेलनी है. उससे पहले यह अच्छी खबर सामने आई है.

जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे. बुमराह ने इस साल कुल 13 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 14.92 के औसत से 71 विकेट चटकाए. बुमराह 32 विकेट्स के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे.

घरेलू और विदेशी मैदानों पर रहा धांसू प्रदर्शन
इसी प्रदर्शन के आधार पर ICC ने बुमराह को मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना. बुमराह ने घरेलू और विपक्षी टीमों के मैदानों पर खुद को साबित किया है. इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाई थी.

इसके अलावा विदेशी जमीन पर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धांसू प्रदर्शन किया था. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर सीरीज नहीं जीत सकी थी. मगर बुमराह ने इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 32 विकेट चटकाए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *