रायपुर। राजधानी में 4 दिन से अमरण अनशन पर बैठे आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कोमल हुपेंडी की तबीयत बिगड़ने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर DKS अस्पताल में भर्ती कराया है।
इस दौरान आप कार्यकर्ताओँ ने जमकर हंगामा किया और अपने नेता को अस्पताल ले जाए जाने का विरोध किया। बता दें कि शिक्षा विभाग की ओर से 14 हजार 580 चयनित अभ्यर्थियों की भर्ती की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कोमल हुपेंडी अनशन पर बैठे थे।
पार्टी के प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल ने बयान जारी कर कहा है कि प्रदेश सरकार इस आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है। आम आदमी पार्टी, शिक्षक संघ और विध्या मितान की ओर से अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।