रायपुर, 07 जुलाई 2020
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदने के निर्णय पर गौ ग्राम स्वावलंबन अभियान छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों ने आभार जताया है। स्वावलंबन अभिायन के पदाधिकारियों ने आज गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू से उनके रायपुर निवास कार्यालय में भेंट कर अभिनंदन पत्र सौंपा हैं। इस अवसर पर गौ ग्राम स्वावलंबन अभियान छत्तीसगढ़ के संरक्षक श्री बिसराराम यादव और प्रांत सयोंजक श्री भुवनेश्वर साहू सहित स्वावलंबन अभियान के सदस्यगण उपस्थित थे।