अनूपपुर
कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने मंगलवार को जनसुनवाई में जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए आवेदकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में 52 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने जनसुनवाई में आए हर एक आवेदक से धैर्यपूर्वक उनकी समस्याओं पर चर्चा की और उन्हें उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन भी दिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को नागरिकों से प्राप्त आवेदनों पर संवेदनशील रुख अपनाते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवेदकों की समस्याओं पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर श्री दिलीप पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर श्री सुधाकर सिंह बघेल, तहसीलदार अनूपपुर श्री अनुपम पांडेय सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगणों ने भी आवेदकों की समस्याएं सुनी।
जनसुनवाई में अनूपपुर वार्ड नंबर 9 अनूपपुर निवासी श्रीमती बिट्टी बाई राठौर ने भूमि पर शंकर राठौड़ द्वारा सड़क बनाई जाने, ग्राम बम्हनी तहसील अनूपपुर निवासी श्री कुलेश्वर पटेल ने धनगवां पश्चिम के प्राथमिक पाठशाला की स्कूल भवन में मजदूरों की मजदूरी भुगतान, ग्राम देवगवां तहसील कोतमा निवासी दरबारी लाल नामदेव ने जमीन में कब्जा, ग्राम पसला तहसील अनूपपुर निवासी कुमारी संजना वंशकार ने जाति प्रमाण पत्र बनवाए जाने, ग्राम हर्री तहसील अनूपपुर निवासी मैकू खैरवार ने भूमि का फर्जी सीमांकन एवं विक्रय कराए जाने, ग्राम फुनगा तहसील अनूपपुर की निवासी नजना बेगम ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने के संबंध में कलेक्टर को अपने-अपने आवेदन प्रस्तुत किया।
कलेक्टर ने सुनी आवेदकों की समस्याएं, जनसुनवाई में 52 आवेदन हुए प्राप्त
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2025/01/28A_99.jpg)