राष्ट्रपति ट्रंप ने स्पेस में फंसी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को घर लाने के लिए एलन मस्क से मदद मांगी

वॉशिंगटन
 भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स पिछले 8 महीनों से अंतरिक्ष में फंसी हैं। उन्हें लाने की कोशिशें बार बार नाकाम हो रही हैं। वहीं, अब अमेरिका के नये राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अरबपति कारोबारी एलन मस्क से मदद मांगी है। अंतरिक्ष एजेंसी स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने उनसे अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी की सुविधा देने के लिए कहा है। दोनों वैज्ञानिक पिछले साल जून से अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं।

इसके अलावा, एलन मस्क ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि, "ये काफी भयानक था, कि जो बाइडेन ने दोनों को इतने लंबे समय तक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर फंसा छोड़ दिया, जबकि नासा ने अपने क्रू-9 मिशन के तहत दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने के लिए स्पेसएक्स को महीनों पहले ही शामिल कर लिया था।"

सुनीता विलियम्स को लाएंगे एलन मस्क?
एलन मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "@POTUS ने @SpaceX से @Space_Station पर फंसे 2 अंतरिक्ष यात्रियों को जल्द से जल्द घर लाने के लिए कहा है। हम ऐसा करेंगे।" वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने  कहा, कि स्पेसएक्स "जल्द ही" दोनों अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने के लिए एक मिशन शुरू करेगा, जो अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर महीनों से फंसे हुए हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर कहा कि "एलन जल्द ही कोशिश शुरू करेंगे और उम्मीद हैं, कि सभी सुरक्षित होंगे। शुभकामनाएं एलन!!!" हालांकि, फिलहाल उन्होंने इस बात की जानकारी नहीं दी है, कि ये मिशन कब शुरू होगा। दूसरी तरफ, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने लगातार कहा है, कि अंतरिक्ष यात्री फंसे नहीं हैं और वे स्वस्थ हैं और दोनों अच्छे मूड में हैं।

अंतरिक्ष में कैसे फंसी सुनीता विलियम्स?
आपको बता दें, कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले साल 5 जून को बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन गये थे, लेकिन बोइंग स्पेसक्राफ्ट में टेक्निकल दिक्कतें आ गईं और दोनों अंतरिक्षयात्री वहीं फंस गये। सुनीता विलियम्स को सिर्फ 10 दिनों तक ही स्पेस स्टेशन में रहना था, लेकिन पिछले 8 महीनों से वो वहीं फंसी हुई हैं। नासा और बोइंग ने स्पेसक्राफ्ट को ठीक करने की काफी कोशिश की, लेकिन आखिरकार फैसला लिया गया, कि स्पेसक्राफ्ट को वैज्ञानिकों के साथ धरती पर लाना काफी जोखिम भरा कदम होगा।

अगस्त 2024 में नासा ने कहा था, कि उसने दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने के लिए एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ बातचीत की है और स्पेसएक्स को क्रू-9 कैप्सूल से दोनों को घर लाने के लिए कहा है। लेकिन, क्रू-9 कैप्सूल तब तक वापस नहीं लौट सकता है, जब तक कि क्रू-10 को अंतरिक्ष में लांच ना किया जाए। हालांकि, फिलहाल तारीख का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है, कि मार्च या अप्रैल में दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की धरती पर वापसी हो सकती है।

अंतरिक्ष में चलना तक भूल गईं सुनीता
वहीं, पिछले 8 महीनों में सुनीता विलियम्स का बुरा हाल हो चुका है और उन्होंने पीपल मैगजीन को दिए गये इंटरव्यू में कहा है, कि वो काफी बेसब्री से धरती पर लौटने का इंतजार कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने कहा, कि वो अब चलना तक भूल गईं हैं। उन्होंने कहा, कि वो याद कर रही हैं, कैसे चलती थीं।

उन्होंने कहा, "मैं स्पेस स्टेशन में काफी समय से हूं और मैं यह याद करने की कोशिश कर रही हूं, कि चलना कैसा होता है। मैं नहीं चली हूं। मैं नहीं बैठी हूं। मैं नहीं लेटी हूं। आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। आप बस अपनी आंखें बंद कर सकते हैं और जहां आप हैं, वहीं तैर सकते हैं।"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *