सांसद संतोष पांडेय ने की डोंगरगढ़ में टॉय ट्रेन चलाने की मांग

स्वीकृति मिली तो बम्लेश्वरी, प्रज्ञा गिरी और चंद्रगिरि तक चलेगी TOY TRAIN

डोंगरगढ़, छत्तीसगढ़। सांसद संतोष पाण्डेय ने केंद्रीय रेल और पर्यटन मंत्री को पत्र लिखकर डोंगरगढ़ में टॉय ट्रेन चलाने की मांग की है। सांसद ने दार्शनिक स्थल डोंगरगढ़ में टॉय ट्रेन चलाने की बात कही है।

सांसद ने मां बम्लेश्वरी, भगवान बुद्ध की तीस फिट ऊंची प्रतिमा प्रज्ञा गिरी और जैन तीर्थ क्षेत्र चंद्रगिरि क्षेत्र में टॉय ट्रेन चलाने की मांग की है।

आपको बता दें दूर दूर से श्रद्धालु मां बम्लेश्वरी का दर्शन करने पहुंचते हैं। प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर इस इलाके में टॉय शुरू करने से इस क्षेत्र को पर्यटन के रूप में भी विकसित किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *