महाकुंभ: प्रयागराज जाने वाले वाहनों को रीवा और कटनी में फिर से रोक-रोककर आगे भेजा जा रहा, कटनी में भी पुलिस तैनात

रीवा
महाकुंभ को लेकर एक बार फिर उत्तर प्रदेश वह मध्य प्रदेश के सीमा चाकघाट पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। कल सुबह से जहां धीमी गज से वाहनों को रवाना किया जा रहा था वही सुबह 9 बजे तक वाहनों के पहिए थम गए हैं।

इसके कारण तकरीबन 5 किलोमीटर का लंबा जाम अब तक लग चुका है। श्रद्धालुओं तथा महाकुंभ में जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए जिला प्रशासन एक बार फिर जिले के चार स्थानों पर मिशन हाईवे 39 पर आने वाले वाहनों को रोकने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने कहा है कि श्रद्धालुओं को जलपान एवं भोजन की व्यवस्था भी की जा रही है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला डीआईजी साकेत पांडे से बात की है।

कटनी में भी पुलिस तैनात
प्रयागराज कुंभ जाने वाले वाहनों की संख्या बढ़ने और मैहर, सतना तक लगे जाम के बाद अब कटनी बायपास में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। यहां पर कुठला थाना प्रभारी राजेन्द्र मिश्रा, यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडेय सहित लाइन से निरीक्षक अभिषेक चौबे, सुदेश समन और पुलिस बल को तैनात किया है।

यहां पर पुलिस वाहनों को रोक रोककर आगे बढ़ रही है। जिसके कारण वाहन रोकते ही दो से तीन किमी तक का जाम लग रहा है और जैसे ही अमदरा के पास टोल नाके से वाहन आगे बढ़ रहे, उसके बाद यहां से सीमित संख्या में वाहन छोड़े जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *