सुल्तानपुर में एक भीषण सड़क हादसा, DCM और कंटेनर में भीषण टक्कर, दर्दनाक हादसे में 3 की मौत

सुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक भीषण सड़क हादसे में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 3 लोगों की मौत हो गई। मछली लेकर मध्य प्रदेश से बस्ती जा रही डीसीएम पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 128 किलोमीटर पर आगे चल रहे कंटेनर से टकरा गई। हादसे में मध्य प्रदेश के लिम्बोदा उज्जैन निवासी बने सिंह पुत्र नारायण सिंह और साजापुर जिले के पाकड़ी निवासी तेजूलाल पुत्र मेरुलाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीसरे व्यक्ति को गंभीर हालत में कूरेभार सीएचसी ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

घटना रात करीब 11:45 बजे की है, जब डीसीएम गोसाईगंज थानाक्षेत्र से होकर गौरा के पास पहुंची। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डीसीएम के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। भटमई चौकी इंचार्ज ने यूपीडा कर्मचारियों की मदद से शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह के अनुसार पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

भटमई चौकी इंचार्ज ने जानकारी देते हुए बताया कि डीसीएम बने सिंह (चालक) पुत्र नारायण सिंह, निवासी ग्राम लिंबोदा, उज्जैन चला रहा था और कंडेक्टर तेजूलाल पुत्र मेरलाल, निवासी ग्राम काकड़ी, साजापुर बैठा। दोनों की मौके पर मौत हुई है। वहीं गोवर्धन प्रसाद पुत्र नीबू लाल प्रसाद निवासी देवरिया ने सीएचसी में दम तोड़ा है। ये माल लेकर घर वापस जा रहा था।उन्होंने ये भी बताया कि डीसीएम वाहन के मालिक मोहम्मद रफीक पुत्र बशीर खान मध्यप्रदेश के साजापुर का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *