अवैध संबंध में बाधा बन रहा थी पत्नी, पति ने करवा दी हत्या

 चंपारण

 बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बलथर थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या के मामलेमें पुलिस ने उसके पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक डा. शौर्य सुमन ने शनिवार को बताया कि शुकवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि बलथर थाना के सड़किया टोला में मुमताज गद्दी के घर धावा बोलकर अपराधियों ने उसकी पत्नी रिजवाना खातून की गोली मारकर हत्या कर दी है। वहीं प्रतिरोध करने पर मुमताज गद्दी को भी गोली मारकर घायल कर दिया गया है। घटना के उद्भेदन के लिए नरकटियागंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया। विधि विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) की टीम एवं डॉग स्कवायड की टीम ने भी निरीक्षण कर साक्ष्य संग्रह किया। मामला प्रथम दृष्टया में ही संदिग्ध लगा।     
   

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *