GIS में विदेशी और भारतीय व्यंजनों का अनोखा संगम, मेहमानों को मिट्टी के बर्तनों में परोसे जाएंगे पारंपरिक व्यंजन

 भोपाल
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट(जीआईएस) में निवेशकों को जापानी तपन्याकी, थाई करी बाउल और मालवा के दाल बाफले परोसे जाएंगे। इसके लिए जापान से प्रशिक्षित शेफ बुलाए जाएंगे। इसके अलावा निवेशकों को बिहार का लिट्टी चोखा, हरी मूंग मेथी पापड़ की भाजी और राजवाडी रिकमज की सब्जी भी खिलाई जाएगी।

जीआईएस में मोटे अनाज से बने तीखे, नमकीन और मीठे व्यंजनों का भी स्वाद चखने को मिलेगा।निवेशकों को भारत का पारंपरिक अनुभव कराने के लिए कुछ विशेष व्यंजन मिट्टी के बर्तनों में भी परोसे जाएंगे।

100 से अधिक शेफ आएंगे

जीआईएस में एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) को भी प्रोत्साहित किया जाएगा। जीआईएस में भारत के विभिन्न राज्यों के व्यंजन भी विदेश मेहमानों को खिलाए जाएंगे। इसके लिए 100 से अधिक शेफ बाहर से बुलवाए जा रहे हैं।

पर्यटन विभाग को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। फाइव स्टार होटलों के यह शेफ जीआईएस के चार दिन पहले बुला लिए जाएंगे। प्रधानमंत्री सहित विदेश की प्रमुख हस्तियों के लिए अलग से शेफ बुलाए जा रहे हैं।

यह भी परोसा जाएगा

    पनीर खट्टा प्याज़ मसाला
    दाल भाजी घंटो
    मेथी के दाने की सब्जी
    दाल बाफला भटे का भरता के साथ
    गुड़ और घी के साथ गेहूं का खिचड़ा
    फाक्सटेल बाजरा क्रेप्स
    ग्नोची और रिसोट्टो
    बफौरी

'इन्वेस्ट एमपी' एप पर मिलेगी निवेश के अवसरों की रियल टाइम जानकारी

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआइएस) का लोगो और वेबसाइट लांच करने के बाद अब राज्य सरकार ने इन्वेस्ट एमपी नाम से एक एप लांच किया है। इसमें जीआईएस से जुड़ी पल-पल की अपडेट जानकारी मिलेगी, वहीं मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों की रियल टाइम जानकारी भी एप पर उपलब्ध होगी।

वैश्विक निवेशकों के लिए यह एप एंड्राइड और आईओएस दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। यह नया एप निवेशकों को मध्य प्रदेश की निवेश संभावनाओं, नीतियों और प्रक्रियाओं की जानकारी तत्काल प्रदान करने में सक्षम है।

एप में एक उपयोगकर्ता-अनुकूल इंटरफेस है, जो निवेशकों को दुनिया के किसी भी कोने से विभिन्न क्षेत्रों, औद्योगिक क्षेत्रों और सरकारी पहल का पता लगाने की सुविधा प्रदान करेगा। एप पर राज्य की नीतियों और प्रोत्साहनों की विस्तृत जानकारी मिलेगी।

इससे सरकारी अधिकारियों से सीधा संवाद किया जा सकेगा। एप को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि निवेशक एप पर मध्य प्रदेश के औद्योगिक परिदृश्य को देख सकेगा। निवेश की संभावनाओं को समझकर एप पर ही निवेश के प्रस्ताव भी दे सकेगा। एप पर डिजिटल दस्तावेजीकरण और आवेदन जमा करने की सुविधा भी ही मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *