अनुपपुर
सामाजिक विकास और आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में हिंदुस्तान पावर के सीएसआर विभाग ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इसी क्रम में, ग्राम गुंवारी को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण कार्य का आज भूमि पूजन संपन्न हुआ। यह सड़क 1.50 किलोमीटर लंबी और 3.75 मीटर चौड़ी होगी, जो ग्राम टकहोली तिराहा से ग्राम गुंवारी तक आवागमन सुनिश्चित करेगी।
इस शुभ अवसर पर ग्राम के जन प्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की, जिनमें ग्राम गुंवारी अमगंवा के सरपंच गणेश सिंह गोंड, जनपद सदस्य चंद्र प्रकाश जायसवाल, ग्राम उपसरपंच जीवन लाल केवट, पूर्व उपसरपंच लेखराम सिंह राठौर, एवं अन्य स्थानीय नागरिकों ने आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और नारियल फोड़कर विधिवत् भूमि पूजन किया और कार्य आरंभ कराया। उपस्थित ग्रामीणों ने हिंदुस्तान पावर द्वारा कराए जा रहे इस निर्माण कार्य के लिए प्रसन्नता जाहिर करते हुए अपना आभार व्यक्त किया ।
इस कार्यक्रम में हिंदुस्तान पावर के अधिकारियो में एचआर और प्रशासन प्रमुख आर. के. खटाना, सीएसआर प्रमुख सत्यम सलील, भू-अर्जन विभाग प्रमुख विजय सोनी, एवं जनसंपर्क अधिकारी गौरव पाठक—ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस अवसर पर एचआर और प्रशासन प्रमुख आर. के. खटाना ने कहा,
"हिंदुस्तान पावर सदैव सामाजिक विकास को प्राथमिकता देती है। यह सड़क न केवल ग्रामीणों की आवागमन संबंधी जरूरतों को पूरा करेगी, बल्कि सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगी।"
ग्राम सरपंच गणेश सिंह गोंड ने कहा,
"इस सड़क के नवीनीकरण की क्षेत्र को लंबे समय से प्रमुख आवश्यकता थी, जिसके लिए स्थानीय लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता था, निश्चित रूप से इसके निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और स्थानीय विकास को गति मिलेगी। हम हिंदुस्तान पावर का इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए हृदय से आभार व्यक्त करते हैं, और उम्मीद जताते हैं कि आगे भी कंपनी इस तरह के विकास के कार्यों में अपना योगदान देती रहेंगी। भूतपूर्व उपसरपंच लेखराम सिंह राठौर कहते है कि कंपनी के अधिकारीगण हमेशा ही जनप्रतिनिधियों द्वारा स्थानीय जननिस्तार की मांगो को सकारात्मक रूप से लेते हैं, यह सड़क नवीनीकरण का कार्य हाल का ही उदाहरण है।
हिंदुस्तान पावर के वरिष्ठ अधिकारी श्री आर के खटाना ने ग्रामीणजनों को आश्वासन दिया कि कंपनी सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति प्रतिबद्धता की दिशा में आगे भी शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना एवं अन्य सामाजिक आवश्यकताओं के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी।