चंदेरा
ओबीसी महासभा जिला इकाई टीकमगढ़ द्वारा आज जातिगत जनगणना, पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण दिए जाने सहित अन्य 5 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
1.पिछड़ा वर्ग के संवैधानिक अधिकारों को 9 वीं अनुसूची में शामिल किया जाए।
2. पिछड़ा वर्ग द्वारा मंदिरों को दान की गई भूमि वापिस लौटाई जाए।
3. मध्य प्रदेश के सभी विभागों और कार्यालयों में पिछड़ा वर्ग के 50% अधिकारी रखे जाएं।
4. मध्य प्रदेश के सभी शासकीय कन्या विद्यालयों व प्राइवेट स्कूलों के सामने सीसीटीवी कैमरा लगवाएं जाएं।
5. मध्य प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों को अधिक से अधिक राशि का आवंटन किया जाए जिससे ग्रामीण क्षेत्रों का विकास हो सके।
इस आशय को लेकर महासभा के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पुनीत सागर, युवा मोर्चा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष देवीदयाल चौरसिया उर्फ़ दिनेश ने क्रान्तिकारी साथियों के साथ तहसील कार्यालय जतारा पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी शैलेंद्र सिंह को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
ओबीसी महासभा ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2025/02/14A_24.jpg)