पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के रिश्ते में चचेरे भाई लगने वाले व्यक्ति के घर लाखों रुपये की हुई चोरी

सहरसा

सहरसा सदर थाने के नगर पुलिस चौकी-2 क्षेत्र के बटराहा वार्ड-37 स्थित बिहार सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के रिश्ते में चचेरे भाई लगने वाले वीरेंद्र प्रसाद के बंद घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये की चोरी करने का मामला सामने आया है। गृहस्वामी बीते 30 जनवरी को ही अपने इलाज के लिए घर बंदकर दिल्ली गए हैं।

इसी दौरान अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के सोना-चांदी के आभूषण समेत नकदी और सामान चोरी कर ली। शुक्रवार को घर की देखरेख के लिए आए गृहस्वामी के बहनोई बबलू चौधरी ने घर का ताला टूटा देख गृहस्वामी और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सदर थाना के नगर पुलिस चौकी-2 बटराहा प्रभारी सनोज कुमार सदल बल मौके पर पहुंच मामले की तहकीकात शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि गृहस्वामी के नहीं रहने के कारण चोरी की सही जानकारी सामने नहीं आई है। तकरीबन पांच छह लाख रुपये के चोरी होने का अंदेशा जताया जा रहा है। बबलू चौधरी ने बताया कि वीरेंद्र प्रसाद बीमारी को लेकर बीते 30 जनवरी को इलाज करवाने के लिए दिल्ली गए हुए हैं, जिसके बंद घर में अज्ञात चोर घुसकर उनके दरवाजे में लगे ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और घर में रखे सोना चांदी के बने आभूषण के साथ-साथ नकदी और कीमती सामान की चोरी कर लिया।

शुक्रवार को वह देखने आया तो पाया कि दरवाजा खुला है। जब अंदर झांककर देखा तो सभी सामान बिखरे पड़े थे। उसके बाद पुलिस से शिकायत किया। पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया।

सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है और आसपास सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगालने के बाद कई संदिग्ध लोगों का वीडियो सामने आया है। पुलिस छानबीन में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *