मुंबई
आईपीएल के फाउंडर और पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। वैलेंटाइंस डे पर उन्होंने बताया किया कि वह फिर से प्यार में पड़ गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस सुष्मिता सेन से अपने ब्रेकअप की पुष्टि भी कर दी। ललित ने अपनी नई प्रेमिका के साथ वीडियो मोंटाज इंस्टाग्राम पर साझा किया। इसमें उन्होंने अपने साथी का नाम नहीं बताया है। मगर, उन्होंने महिला के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं और कहा कि वह पुरानी दोस्त है।
ललित मोदी की पोस्ट में कहा गया कि 25 साल की दोस्ती अब रिश्ते में बदल गई है। उन्होंने लिखा, 'मैं भाग्यशाली रहा। वैसे दो बार भाग्य ने साथ दिया। 25 साल की दोस्ती प्यार में बदल गई है। ऐसा दो बार हुआ। आशा है कि यह आप सभी के लिए भी हो। आप लोगों को हैप्पी वेलेंटाइंस डे।' इस कैप्शन के साथ उन्होंने वीडियो क्लिप में कई तस्वीरें साझा कीं। कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर ललित मोदी की यह पोस्ट वायरल हो गई। इंटरनेट यूजर्स की ओर से उन्हें जमकर बधाइयां मिलीं।
1991 में मीनल मोदी से हुई थी शादी
बता दें कि ललित मोदी की शादी साल 1991 में मीनल मोदी से हुई थी। 2018 में कैंसर से लड़ते हुए मीनल की मौत हो गई। इसके बाद साल 2022 में ललित मोदी की उस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया, जिसमें बताया गया कि वह बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के साथ रिलेशनशिप में हैं। उन्होंने मालदीव में एक-दूसरे के साथ बिताई छुट्टियों की तस्वीरें साझा कीं। इतना ही नहीं, ललित ने अपना इंस्टाग्राम बायो भी बदल दिया था और सेन के हैंडल के बाद 'माई लव' जोड़ दिया था। इस रोमांस ने हर किसी को चौंका दिया, लेकिन यह रिश्ता लंबे समय तक नहीं चला। कुछ समय बाद ही ललित मोदी और सुष्मिता सेन के ब्रेकअप की खबरें आने लगीं। अब इसकी पुष्टि भी हो गई है।