रायपुर : छत्तीसगढ़ में त्यौहार का आगाज हरेली तिहार से होता है। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक हरेली तिहार पर बना गीत सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के सीएमओ छत्तीसगढ़ फेसबुक पेज पर अपलोड किए गए हरेली तिहार के गीत को मात्र 30 घंटे में ही 69 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। इस गीत के वीडियो को अब तक 914 लोगों ने शेयर, 3 हजार दो सौ लोगों ने लाइक और 157 लोगों ने कमेंट किया है।
बिलासपुर के श्री पिन्टू मरकाम ने हरेली पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा दी गई छूट्टी और हरेली तिहार मनाने के निर्णय के लिए बहुत बहुत धन्यवाद देते हुए लिया है कि आपने हमारी संस्कृति को जीवित रखा। राजनांदगांव के आशीष रामटेके ने इसे सीएम साहब की बहुत सुन्दर पहल बताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है। कांकेर के श्री नरोत्तम पडोती ने छत्तीसगढ़िया हित में इसे बहुत सुन्दर पहल लिखा है।
रायपुर के डाॅ. राकेश मिश्रा ने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को गाड़ा-गाड़ा बधाई दी है। बिलासपुर के श्री कौशल देवांगन ने लिखा है कि यह छत्तीसगढ़िया मन के मान, सम्मान और स्वाभिमान बढ़ाने वाला तिहार है। रायपुर के श्री किरण कुमार नसरे ने लिखा है कि हमर छत्तीसगढ़ राज के तिहार के धियान दे गे हावे। राज के मुखिया श्री भूपेश बघेल जी ला गाड़ा गाड़ा धन्यवाद। तिल्दा के श्री ललित साहू ने लिखा कि छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री होये के इही फायदा।