नई दिल्ली
दिल्ली में एक बार फिर भूकंप का झटका लगा है। इस बार इसका केंद्र दक्षिण पूर्वी दिल्ली मं था। सात दिन में तीसरी बार दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके लगे हैं। एक दिन पहले ही गाजियाबाद में हल्के दर्जे का भूकंप आया था तो पिछले सोमवार को धौला कुआं के पास 4 तीव्रता का भूकंप आने से पूरे एनसीआर में लोग कांप उठे थे।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से मिली सूचना के मुताबिक, सोमवार को 11:46 पर राजधानी में हल्के दर्जे का भूकंप आया। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.2 थी, जिसे आमतौर पर महसूस नहीं किया जाता है। भूकंप का केंद्र दक्षिणी पूर्वी दिल्ली में था। जमीन से करीब 10 किलोमीटर की गहराई पर यह हलचल हुई। तीव्रता बहुत कम होने की वजह से कहीं नुकसान की कोई आशंका नहीं है।
सात दिन में आए तीन भूकंप में से सबसे अधिक तीव्रता पिछले सोमवार को थी। जब इसकी तीव्रता 4.0 दर्ज की गई थी। 4 की तीव्रता और जमीन में महज 5 किलोमीटर की गहराई वाले इस भूकंप से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में धरती काफी तेजी से डोली। सुबह करीब 5:36 बजे आए इस भूकंप की वजह से अधिकतर लोगों की नींद खुल गई थी। लोग घरों से बाहर निकल आए थे। एक दिन पहले ही गाजियाबाद में भूकंप के हल्के झटकों से लोग सहम गए। हालांकि, इसकी तीव्रता इतनी कम थी कि ज्यादातर लोगों ने इसे महसूस नहीं किया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक दोपहर बाद 3 बजकर 24 मिनट पर भूकंप के झटके दर्ज किए गए। रिएक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता 2.8 रही। जबकि, भूकंप का केंद्र धरती की सतह के लगभग दस किलोमीटर नीचे मौजूद रहा।