नशे के खिलाफ एक सर्च ओप्रेशन चलाया, जिसमें पुलिस मुलाजिमों ने बदनाम नशा तस्करों के घरों पर छापेमारी की

लुधियाना
कासों के तहत पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल और डी.सी.पी. जसकिरणजीत सिंह तेजा की अगुवाई में पुलिस फोर्स ने माडल टाऊन और दुगरी के इलाकों में नशे के खिलाफ एक सर्च ओप्रेशन चलाया। जिसमें पुलिस मुलाजिमों ने बदनाम नशा तस्करों के घरों पर छापेमारी की और उनके घर की तलाशी ली। इसके अलावा इलाके में मौजूद संगिदध लोगों की भी चैकिंग की गई। कमिश्नरेट पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियाना में तेजी लाते हुए यह कार्रवाई की है। वहीं इस सर्च ऑपरेशन दौरान नशा तस्करों में अफरा-तफरी मची हुई है।

इसी के मद्देनजर पंजाब पुलिस द्वारा शुरू की गई मुहिम 'ड्रग्स पर वार' के तहत पुलिस जिला देहाती द्वारा मुल्लांपुर शहर की इंदिरा कालोनी व प्रेम नगर में भी बड़ा तलाशी अभियान चलाया गया, जिसका नेतृत्व एस.एस.पी. डॉ. अंकुर गुप्ता ने घरों की तलाशी ली और जगह-जगह नाके लगाकर वाहनों की जांच की गई। पुलिस ने पूरे इलाके की तलाशी ली। इस बीच पत्रकारों से बातचीत करते हुए एस.एस.पी. गुप्ता ने कहा कि उन सभी नशा तस्करों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने ड्रग मनी से अपनी संपत्तियां बनाई हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और डी.जी.पी. पंजाब से स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाना चाहिए। इसलिए पुलिस जिला देहाती नशे की तस्करी के लिए जाने माने सभी ग्रामीण इलाकों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रही है। एस.एस.पी. गुप्ता ने कहा कि नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले नारंगवाल गांव में एक नशा तस्कर की प्रॉपर्टी में सेंध लगाई गई थी, जो उसने नशा बेचकर बनाई थी। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि यह तलाशी अभियान लगातार चलाया जाएगा ताकि नशा तस्करों को कोई राहत न मिल सके।

आज के तलाशी अभियान के दौरान कई नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए। इस अवसर पर उनके साथ एस.पी. (डी.) परमिंदर सिंह, डी.एस.पी. वरिंदर सिंह खोसा, दाखा थाने के एडिशनल एस.एच.ओ. कुलदीप कुमार, थाना सुधार के मुखी जसविंदर सिंह, थाना जोधां के मुखी इंस्पेक्टर दविंदर सिंह आदि बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *