छत्तीसगढ़: पेट्रोल पंप खुलने के समय में किया गया बदलाव

जनता से रिश्ता वेबडेस्क। रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण पैर पसारते जा रहा है। शासन-प्रशासन वायरस के संक्रमण से बचाव की तमाम कोशिशों के बावजूद संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। इस वजह से फिर से लॉकडाउन करने का निर्णय लिया गया है। लॉकडाउन से संबंधित गाइडलाइन भी जारी किया गया था अब लॉकडाउन को लेकर रायपुर कलेक्टर ने संशोधित आदेश जारी किया है।

कलेक्टर ने दूध विक्रेताओं, अखबार हॉकर्स, पेट्रोल डीजल को लेकर संशोधित आदेश जारी किया गया। आदेश के मुताबिक दूध विक्रेता शाम 5 से 6:30 तक दूध बांट सकेंगे। अखबार हॉकर्स को सुबह 6 से 9:30 तक छूट रहेगी। वहीं पेट्रोल पंप सुबह 6 से 3 बजे तक खुली रहेंगी। इसके अलावा एलपीजी, सीएनजी गैस के विक्रय परिवहन और भंडारण संबंधी गतिविधियों को सुबह 6 से दोपहर 3 बजे तक अनुमति मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *