दीनानगर
सीमावर्ती जिला गुरदासपुर व नजदीकी कस्बे धारीवाल के गांव बुचेनंगल में जन्मे नवदीप सिंह ने न्यूयार्क सिटी पुलिस में लेफ्टिनेंट बनकर न केवल अपने माता-पिता का बल्कि पूरे पंजाब का नाम रोशन किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए नौजवान के पिता मास्टर हरदेव सिंह ने बताया कि नवदीप सिंह बचपन से ही पढ़ाई में बहुत होशियार था और उसने अपनी प्राथमिक शिक्षा कॉन्वेंट स्कूल धारीवाल से की थी।
हरदेव सिंह ने बताया कि जब भी कोई वीआईपी नेता या विदेशी न्यूयार्क आता है तो लेफ्टिनेंट नवदीप सिंह को विशेष तौर पर वहां तैनात किया जाता है। उन्होंने बताया कि लेफ्टिनेंट नवदीप सिंह ने कई बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ भी ड्यूटी निभा चुका है। यह सभी पंजाबियों के लिए गर्व की बात है। इसका उद्देश्य हमारे पंजाबी युवाओं में जोश पैदा करना है ताकि हमारे पंजाबी भी विदेशों में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। उन्होंने नौजवान पीढ़ी से अपील की है कि वे यहां अच्छी पढ़ाई करें और विदेश जाएं ताकि वे वहां पढ़कर अच्छे अधिकारी बन सकें और वहां अन्य काम करने के लिए मजबूर न हों।