रायपुर : मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने हज हाउस के प्रस्तावित स्थल का किया निरीक्षण

रायपुर, 22 जुलाई 2020

वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने आज नवा रायपुर अटल नगर में छत्तीसगढ़ हज हाउस के लिए आवंटित भूमि के स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थल निरीक्षण के दौरान हज हाऊस निर्माण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर हज कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहम्मद असलम खान ने प्रस्तावित स्थल पर बनने वाले हज हाउस के संबंध में विस्तृत जानकारी मंत्री श्री अकबर को दी।
छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश से जाने वाले हज यात्रियों के लिए राज्य शासन द्वारा नवा रायपुर में हज हाउस निर्माण के लिए भूमि का आवंटन किया गया है। हज हाउस का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जावेगा। इस अवसर पर शिव सिंह ठाकुर और श्री अजय साहू भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *